कोडरमा, फरवरी 18 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। नवलशाही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित नवादा चौक के समीप से माइनिंग इंस्पेक्टर आदर्श गुप्ता ने बिना चालान के गिट्टी लोड कर परिवहन कर रहे एक हाइवा को जब्त किया है। जानकारी अनुसार गिट्टी लदा उक्त हाईवा नवलशाही से डोमचांच की ओर जा रहा था। इसी दौरान थाना क्षेत्र के नवादा चौक पर पहले से मौजूद माइनिंग इंस्पेक्टर ने उक्त हाइवा को रुकवाकर चालक से गिट्टी से संबंधित कागजात की मांग की। वाहन चालक द्वारा गिट्टी से संबंधित कागजात नहीं दिखाने पर उक्त वाहन को जब्त कर नवलशाही थाना में सुरक्षित रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...