गिरडीह, जुलाई 11 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। जिला खनन पदाधिकारी ने बिना चालान के स्टोन गिट्टी परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। जब्त ट्रैक्टर बेंगाबाद पुलिस को सौंप दिया गया है। इस सिलसिले में बेंगाबाद थाना कांड संख्या 100/25 के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि बेंगाबाद-मधुपुर एनएच पथ पर करमजोरा के कल्याणी स्टोन क्रशर के पास गिट्टी से भरे ट्रैक्टर को जिला खनन पदाधिकारी ने गिट्टी से संबंधित किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर जब्त कर लिया। बतला दें कि बिना चालान के स्टोन गिट्टी के लगातार परिवहन होने से जिला खनन विभाग को राजस्व की भारी क्षति हो रही है। इसके पूर्व में भी बेंगाबाद सीओ ने प्रखंड क्षेत्र के कई क्रशरों की जांच की थी, लेकिन अधिकांश क्रशरों के संचालन में भारी त्रुटि पाई गई थी। सीओ ने इन त्रुटियों को दूर कर ...