औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- सदर प्रखंड के नौगढ़ पंचायत अंतर्गत आशा बहाली में गड़बड़ी करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। इस मामले में सिविल सर्जन को आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने आवेदन देते हुए कहा है कि नौगढ़ पंचायत अंतर्गत खान गांव में आशा के चयन को लेकर 24 मई को नाट्य कला मंच, खान में बैठक लाई गई थी। इसके बाद पुन 21 जून को बैठक बुलाई गई लेकिन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और बीसीएम जानबूझकर उपस्थित नहीं हुए। ग्रामीण इंतजार करते रहे लेकिन बैठक कर चयन नहीं किया गया। बाद में एक व्यक्ति विशेष के प्रभाव में आकर अनियमित तरीके से बिना ग्राम सभा और आमसभा के आशा का चयन कर लिया गया है। चयनित आशा महिला के घर में माया कुमारी पूर्व से आशा फैसिलिटेटर के पद पर कार्यरत हैं। इन्हीं के प्रभाव में आकर सगी गोतनी का चयन आशा के रूप...