लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- तकनीकी गड़बड़ी के चलते एक वाहन स्वामी के खाते से फास्टैग द्वारा 50 की राशि कट जाने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि जिस समय भुगतान कटा, उस समय वाहन घर पर ही खड़ा था। घटना 10 अक्तूबर दोपहर 12.52 बजे की है, जब आईसीआई बैंक के फास्टैग से भनेरा टोल प्लाजा के लिए 50 रूपये स्वतः कट गए। वाहन स्वामी विपिन वर्मा ने बताया कि गाड़ी कहीं नहीं गई थी, फिर भी टोल कट गया। उन्होंने बैंक और टोल प्लाजा प्रबंधन से जांच कर राशि वापस करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि फास्टैग सिस्टम में ऐसी तकनीकी खामियां पहले भी सामने आ चुकी हैं, जिससे उपभोक्ताओं को नुकसान उठाना पड़ता है। लोगों ने इस व्यवस्था में सुधार की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...