सहरसा, मई 11 -- सहरसा, विधि संवाददाता। कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन 10.30 हुआ । दीप प्रज्वलित कर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकार गोपाल जी जिला पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैभव चौधरी पुलिस अधीक्षक सह सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार हिमांशु कुमार प्रधान न्यायाधीश बलराम दुबे विधिवेत्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार झा एवम् सचिव कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कार्यक्रम की शुरुआत की । सभी मंचासीन पदाधिकारी ने कोर्ट परिसर में आने वाले पक्षकारों को मामलों का निष्पादन करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा समझौता के आधार पर दोनों पक्ष मिलजुल कर मामले का निष्पादन करेंगे । झगड़ा लड़ाई पुश्त दर पुश्त चलता रहता है इससे दोनों पक्ष को परेशानी होती है । लोक अदालत में बिना किसी खर्चे के शीघ्र न्...