भभुआ, सितम्बर 8 -- भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन परिसर में जीविका परियोजना के कार्यरत सीएफएल कार्यालय में बिना खंभा गाड़े बिजली का उपयोग नहीं करेगा। कंप्यूटर ऑपरेटर गोरख पासवान ने बताया कि विद्युत बोर्ड ने पेड़ में तार टांगकर बिजली आपूर्ति के लिए केबल लगाया है। इससे करंट लगने का खतरा हो सकता है। जब तक बिजली विभाग द्वारा खंभा नहीं गाड़ा जाएगा, इस भवन में बिजली तार नहीं जोड़ा जाएगा। दोरस मौसम से तबीयत होने लगी खराब भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न गांव के लोगों की तबीयत दोरस मौसम से खराब होने लगी है। दिन में कभी तीखी धूप, कभी बारिश से हवा में नमी और कभी उमसभरी गर्मी से लोग बीमार होने लगे हैं। ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि गांव के आसपास जलजमाव से मच्छर भी बढ़ गए हैं। उनके काटने से मलेरिया, टाइफाइड की बीमारी बढ़ने की आशंका होने...