हल्द्वानी, मई 15 -- हल्द्वानी। निदेशक सतर्कता अधिष्ठान देहरादून के निर्देश पर हल्द्वानी विजिलेंस की टीम ने आरटीओ कार्यालय में जागरूकता अभियान चलाया। यहां अधिकारियों और कर्मचारियों से बिना लालच और मांग के अपनी ड्यूटी करने की अपील की। गुरुवार को सीओ विजिलेंस अनिल मनराल व उनकी टीम ने आरटीओ कार्यालय हल्द्वानी में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम किया। जिसमें समस्त कार्मिकों को आम जनमानस के कार्यों को निर्धारित समय में बिना किसी लालच या मांग के करने की अपील की गई। कहा कि यदि किसी कार्मिक की ओर से सरकारी कार्य के लिए आम जनमानस से रिश्वत की मांग की जाती है तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने यहां काम से आए लोगों से कहा कि यदि उनसे काम के लिए रिश्वत की मांग की जाती है तो इसकी श...