गंगापार, अप्रैल 5 -- थाना बहरिया क्षेत्र के सातनपुर गांव में कुछ लोगों ने बिना कारण युवक को पीट दिया जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार विकास कुमार पुत्र मुन्नीलाल यादव निवासी सातनपुर अपने घर के सामने सड़क पर खड़ा था। उसी समय उक्त गांव निवासी कुलदीप यादव, संदीप यादव पुत्र मिठाईलाल व मंजीत यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव (लोधी), राहुल पुत्र राकेश यादव आदि ने बिना किसी कारण मारने-पीटने लगे। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। उक्त घटना की लिखित सूचना विकास ने बहरिया थाने पर दिया। जिस पर बहरिया पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...