बगहा, दिसम्बर 30 -- पिपरासी। स्थानीय अंचल कार्यालय में बेवजह चक्कर लगाने वालों की अब खैर नहीं है। इसको ले सीओ ने सभी अंचल कर्मियों को भी हिदायत दी है। इसकी जानकारी देते हुए सीओ शशिकांत यादव ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायत मिल रही है कि कुछ लोग बिना कोई कार्य के ही अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते रहते है। वहीं घंटों तक अंचल के अलग अलग कार्यालयों में बैठे रहते है। इससे आम किसानों को काफी दिक्कत होती है। साथ ही उन लोगों के बेवजह हस्तक्षेप के कारण लोग अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाते और बिचौलियों के चक्कर में पड़ जाते है। उन्होंने बताया कि कार्यालय से आम किसानों का सीधा जुड़ाव हो इसके लिए बिचौलियों को हटाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...