बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- बिना कागजात के 50 से अधिक ई-रिक्शा जब्त देर रात तक वसूला गया जुर्माना, चालकों ने जताई नाराजगी कहा-त्योहारों पर हर साल रोजी-रोटी पर होती है हकमारी फोटो : ट्रैफिक पुलिस : शहर के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में सोमवार को जब्त किए गए ई-रिक्शा। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। शहर के अस्पताल चौक पर सोमवार की देर शाम यातायात पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 50 से अधिक ई-रिक्शा को जब्त कर लिया। डीएम कुंदन कुमार के आदेश पर चलाये गये अभियान में वैसे रिक्शे निशाने पर रहे, जिनके पास न तो फिटनेस प्रमाणपत्र थे, और न ही वैध कागजात। यातायात थानाध्यक्ष सुशील कुमार राहुल ने बताया कि बिना कागजात और फिटनेस के सड़कों पर चलने वाले ई-रिक्शा न केवल कानून का उल्लंघन करते हैं, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा साबित हो सकते हैं। ऐसे वाहन...