पाकुड़, मई 30 -- लिट्टीपाड़ा। जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने गुरुवार को गढ़द्वारा के समीप से दो बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर थाना को सुपुर्द किया। मिली जानकारी के अनुसार डीटीओ कुजूर धर्मपुर की ओर जा रहे थे उसी दरमियान गढ़द्वारा के समय बालू लदा दो ट्रैक्टर दिखा। जिन्हें रोककर गाड़ी कि कागजात मांगे जाने पर चालक द्वारा सही कागजात नहीं दिखाने के कारण दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया। वहीं डीटीओ ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया है। वाहन मालिकों से सही कागजात की जांच की जाएगी। उसके उपरांत आगे की कारवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...