बगहा, अप्रैल 26 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। जिले के प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों के बच्चों का अब सीधे सरकारी स्कूलों में नामांकन होगा। टीसी काउंटर साइन की जरूरत नहीं होगी। इसे लेकर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मांग उठाई गई थी जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। डीईओ ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि जिले में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के नामांकन अभियान के तहत सभी स्कूलों में नामांकन कार्य चल रहा है। इस बीच कई निजी विद्यालयों, अभिभावकों व विद्यार्थियों ने शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि निजी विद्यालयों से जारी स्थानांतरण प्रमाण पत्रों के आधार पर नामांकन के लिए स्कूलों के प्रधानाचार्य छात्रों से प्रमाण पत्रों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी या जिला शिक्षा पदाधिकारी से अभि...