पाकुड़, मार्च 20 -- अमड़ापाड़ा। एसं थाना क्षेत्र में बीते बुधवार की रात्रि गश्ती टीम ने बोल्डर लोड एक डंपर को जब्त कर थाना लाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रात्रि को पीसीआर वैन में गश्ती टीम में मौजूद एएसआई प्रदीप कुमार द्वारा फतेहपुर के समीप वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी क्रम में बोल्डर लोड डंपर संख्या जेएच 04 एस 8391 गोपीकांदर होते हुए सिंगारसी की ओर जा रहा था। फतेहपुर के समीप गश्ती टीम को देखकर वाहन चालक वाहन छोड़कर भाग गया। वहीं गश्ती टीम के द्वारा वाहन जांच किया गया। जिसके बाद वाहन को थाना लाकर अंचलाधिकारी को सूचित किया गया। इधर सीओ औसाफ अहमद खां के लिखित आवेदन पर आगे की करवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...