उरई, नवम्बर 5 -- कालपी। कालपी में राधे गार्डन में श्रीमद् भागवत कथा के विश्राम दिवस पर पंडित सर्वेश द्विवेदी ने श्रोताओं को भगवान के कई अवतार की कथा सुनाई। व्यास ने कहा भगवान वेद व्यास जी ने इसी व्यास नगरी में 4 वेद 6 शास्त्र व 18 पुराणों को लिखकर दुनिया में सनातन का सन्देश दिया तथा बिना भगवत कथा के सुने मनुष्य का कल्लाण सम्भव नहीं है। यजमान हिमांशु पत्नी दीपा, आयोजक कृष्ण पाल सिंह उर्फ़ बवलू,परमानन्द यादव,पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित पाण्डेय,अमर सिंह,पंकज सिंह, आशुतोष मिश्रा,शिवदत्त मोनस,अमरीश अग्रवाल,देवेन्द्र गुप्ता, कन्हैया मिश्रा,दिग्विजय सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व श्रोतागण मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...