लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगरीय परिवहन कर्मचारी संघ के बैनर तले सिटी बस के चालक और परिचालकों ने मंडलायुक्त से मिलकर बिना कटौती वेतन दिलाने की गुहार लगाई। संघ के प्रदेश संयोजक राजकमल सिंह ने इस संबंध में दिए ज्ञापन में बताया कि मौजूदा समय में 18,660/15660 रुपये के स्थान पर कटौती कर 7000 से 3000 रुपये ही वेतन दिया जा रहा। चालकों और परिचालकों को बिना कटौती वेतन दिलाया जाए। कामन मोबाइलिटी कार्ड व हैंडीकैप स्मार्ट कार्ड के प्रयोग में विगत दो वर्षों से अधिक समय में अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...