बरेली, दिसम्बर 23 -- ओटीपी शेयर किए बिना ही साइबर ठगों ने मोबाइल एप का एम पिन सेट कर दिया और खाते से 5.84 लाख रुपये की रकम उड़ा ली। इस मामले में साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इज्जतनगर की सिद्धार्थनगर कॉलोनी निवासी धीरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर कई दिन से अनजान नंबरों से संदिग्ध मैसेज आ रहे थे, जिससे उन्हें ठगी की आशंका हो रही थी। इसी बीच 23 नवंबर को उनके मोबाइल पर आधार से संबंधित ओटीपी आया लेकिन उन्होंने किसी से शेयर नहीं किया। इसके बावजूद 11 दिसंबर की रात करीब 10:52 बजे उनके मोबाइल पर इंडी एप में एम पिन सेट होने और कार्ड की पिन बदलने का मैसेज आया। फिर 12 दिसंबर की दोपहर उनके मोबाइल पर लगातार ओटीपी आने लगे और कुछ ही देर में उनके खाते से 5.84 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम प...