वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड-द्वितीय (बरईपुर) के नुआंव गांव में बन रही नई कॉलोनी में फर्जी तरीके से विद्युतीकरण करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि कॉलोनाइजर को लाभ पहुँचाने के लिए अभियंताओं ने बिना एस्टीमेट जमा कराए 16 पोल की लाइन बनवा दी और विभागीय सामग्रियों पोल, तार और 10-10 केडब्ल्यूएच के दो ट्रांसफार्मर का उपयोग किया। इससे विभाग को करीब 6 से 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। यह इलाका बेटावर उपकेंद्र के अधीन है। सूत्रों के अनुसार इलाके के कॉलोनाइजर ने अधिक मुनाफा पाने के लिए बिजली अफसरों से सांठ-गांठ कर यहां लाइन बनवा ली गई। अभियंताओं ने 2500 केडब्ल्यूएच के पुराने ट्रांसफार्मर से 10 पोल तथा मुंडेश्वर महादेव के समीप स्थित 10-10 केडब्ल्यूएच ट्रांसफार्मर से 6 पोल की फर्जी लाइनें बनाईं।...