सीतापुर, जनवरी 11 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले के आरटीओ आफिस में पांच लाख 42 हजार 659 वाहन पंजीकृत हैं। सरकारी नियमों के अनुसार सभी निजी एवं व्यावसायिक उपयोग वाले वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाना अनिवार्य है। इसके बाद जिले में 73 हजार से अधिक वाहन बिना एचएसआरपी के फर्राटा भर रहे हैं। 2025 में अब तक 670 वाहनों पर कार्यवाही कर 13.45 लाख जुर्माना वसूला है। एचएसआरपी लगाने का नियम सरकारी गाड़ियों के आगे बौने साबित हो रहे हैं। जिले में 73117 वाहन बिना एचएसआरपी के सड़क पर फर्राटा भर रहे हैं। जिसमे निजी वाहन 68514 व कमर्शियल 4603 है। लोगों का कहना है कि देखकर लगता है कि सरकारी वाहनों को इससे छूट मिली हुई है। सड़क पर यह गाड़ियां फर्राटा भरती हैं पर इन्हें कोई टोकने वाला है। इन गाड़ियों को जिम्मेदार रोकते भी नहीं हैं। आपक...