गाज़ियाबाद, नवम्बर 12 -- गाजियाबाद। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने बुधवार को हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया। सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ. सिया राम वर्मा ने बताया कि नौ से 12 नवंबर तक गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर और हापुड़ जनपदों में अभियान चला। इस दौरान 200 से अधिक वाहनों के विरुद्ध चालान और जब्ती की कार्रवाई की गई। एआरटीओ अमित रंजन, मनोज मिश्रा, जीत बहादुर और राजेश्वर कुशवाहा ने वाहन स्वामियों से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अपील की है। साथ ही वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशों के तहत बिना वैध प्रदूषण प्रमाणपत्र वाले और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई जारी है। अब तक 600 से अधिक प्रदूषणकारी वाहनों और बिना ढके माल ढोने वाले 34 वाहनों पर प्...