वाराणसी, जुलाई 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य कर आयुक्त डॉ. नितिन बंसल ने कहा कि बिना कर दाताओं का उत्पीड़न किए राजस्व वसूली बढ़ाई जाए। उत्पीड़न के संबंध में किसी अफसर और कर्मचारी के खिलाफ शिकायत सही पाई गई तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शनिवार को चेतगंज स्थित राज्य कर विभाग के सभागार में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि जीएसटी का पंजीयन जो आवेदन आ रहे हैं उनको तय समय में उपलब्ध कराया जाए। आवेदन के बाद जरूरी दस्तावेज जमा करने के लिए व्यापारियों उद्यमियों को तय समय पर जानकारी दी जाए। दस्तावेज प्राप्त होने के बाद पंजीकरण में अनावश्यक आपत्ति न लगाई जाए। इस दौरान आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से बातचीत में डॉ. नितिन बंसल ने कहा कि जीएसटी काउंसिल पंजीयन प्रक्रिया सरल करने जा रही है। इस संबंध में काउंसिल की ...