लखनऊ, मई 22 -- तेलीबाग के आईवीएफ सेंटर के डॉक्टर पर आरोप पीड़िता ने डिप्टी सीएम, सीएमओ से शिकायत की लखनऊ, संवाददाता। बाराबंकी की एक महिला ने तेलीबाग के एक आईवीएफ सेंटर की डॉक्टर पर बिना इलाज के ही रुपए वसूलने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने डिप्टी सीएम, सीएमओ समेत आला अफसरों से लिखित शिकायत की है। बाराबंकी फतेहपुर के प्रवेश की पत्नी आशा के मुताबिक उनका इलाज अलीगंज सेक्टर एम स्थित गेटवेल अस्पताल की डॉ. अर्चना मिश्रा से चल रहा है। महिला ने शिकायत में कहा कि डॉ. अर्चना मिश्रा की सलाह पर तेलीबाग के आईवीएफ सेंटर की 11 मार्च को ओपीडी में दिखाया। डॉक्टर ने बताया गया कि हिस्टोस्कोपी से ही इलाज संभव है। इस पर उन्होंने 25 व 26 मार्च को भर्ती कर इलाज किया। आरोप है कि 30 हजार रुपए वसूले गए। फिर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। आशा ने बताया कि वह तेलीबाग के आ...