दरभंगा, जुलाई 22 -- दरभंगा। मारपीट की घटना में कथित रूप से चाकू के वार से जख्मी बिरौल थाना क्षेत्र के देकुली गांव निवासी गन्नू शर्मा के पुत्र सुमरित शर्मा को सोमवार की देर शाम डीएमसीएच के इमरजेंसी में लाए जाने पर उनका इलाज नहीं किया गया। यह कहकर उन्हें लौटा दिया गया कि पहले मरीज को स्थानीय पीएचसी से रेफर कराएं, तभी डीएमसीएच में उनका इलाज किया जाएगा। मरीज के चेहरे पर जख्म के गहरे निशान थे। उनकी मरहम-पट्टी तक नहीं की गई। मजबूरन परिजन जख्मी को लेकर वापस डीएमसीएच से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित स्थानीय पीएचसी पहुंचे। वहां से चिकित्सक ने सुमरित शर्मा को डीएमसीएच रेफर किया। वहां से रेफर स्लिप लेकर डीएमसीएच पहुंचने पर मरीज को देर रात करीब दो बजे इलाज के लिए भर्ती किया गया। इस सिलसिले में सामाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार मिश्रा ने मंगलवार को डीएमसीएच ...