बेगुसराय, अगस्त 19 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष कमल किशोर झा की अध्यक्षता एवं प्रखंड विकास अधिकारी विकास कुमार, प्रखंड पंचायतीराज अधिकारी सह बीईओ समीक्षा झा, चिकित्सा प्रभारी निहाल फारूख की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार सरकार के पत्र के आलोक में निर्देशित की गई कार्यावली से संबंधित विषय पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। बैठक में वर्तमान में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई। सभी विभागों के महत्वपूर्ण विकास से संबंधित कार्यों पर चर्चा की गई। आंगनबाड़ी के कार्यों की विशेष रूप से समीक्षा की गई। बैठक में 20 सूत्री सदस्य संजीत ठाकुर ने आशा बहू की बहाली बिना किसी आम सभा के होने पर...