बस्ती, जून 16 -- बस्ती। वाल्टरगंज पुलिस ने बिना अनुमति के लिए मिट्टी खनन व परिवहन के मामले में केस दर्ज किया है। खान अधिकारी प्रशांत यादव ने तहरीर देकर बताया है कि पिछले चार जून की रात करीब साढ़े 11 बजे एडीएम व एसडीएम सदर ने वाल्टरगंज थानाक्षेत्र में भ्रमण के दौरान मिट्टी लदे एक डंपर को रोका। जांच के दौरान वाहन पर लदे मिट्टी के खनन व परिवहन से संबंधित प्रपत्र वाहन चालक प्रस्तुत नहीं कर सका। खान अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने बिना अनुमति के चोरी-छिपे मिट्टी का अवैध खनन व परिवहन करने के आरोप में गाड़ी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...