पीलीभीत, जनवरी 29 -- प्रशासनिक टीम ने विनियमित क्षेत्र की टीम के साथ बिना अनुमति कराए गए निर्माण को ढहा दिया। मिनी जेसीबी के जरिए किए गए निर्माण को हटा कर कॉलोनाइजरों को सख्त हिदायत दी गई। साथ ही बिना अनुमति के अब निर्माण होने पर चेतावनी दी। विनियमित क्षेत्र के जेई और जिला प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार की टीमें शहर में गांधी स्टेडियम के पीछे नखासा की तरफ गई और वहां भरी गई बुनियाद को तहस नहस कर दिया। इसके बाद बीसलपुर रोड पर रुपपुर कृपा में भी बिना किसी नक्शा को पास कराए और अनुमति लिए कराए गए पक्के निर्माण को तहसस नहस करा दिय गया। बरहा के पास भी अनाधिकृत रूप से विकसित किए जा रहे निर्माण कार्य को हटाया गया। जिला प्रशासन और विनियित क्षेत्र की संयुक्त टीमों द्वारा की गई कार्यवाही के बाद कई स्थानों पर खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि निकट भविष...