रुडकी, दिसम्बर 20 -- किसान ने बिना अनुमति खेतों में खड़े आम के पेड़ काट कर आवासीय प्लॉटिंग का काम शुरू कर दिया। आरोप है कि निमार्ण के लिए भी संबंधित विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई। प्रभारी उद्यान सचल दल केंद्र नारसन के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। प्रभारी उद्यान सचल दल केंद्र नारसन प्रताप सिंह ने तहरीर देकर बताया कि कस्बा झबरेड़ा निवासी किसान शेरसिंह ने बिना किसी अनुमति के खेत में खड़े करीब छह आम के पेड़ों को काट दिया। बताया कि किसान ने न तो खेती की भूमि को आबादी में दर्ज कराया और ना ही एचआरडीए से निर्माण की अनुमति ली। बताया कि खेत में अभी भी करीब 10 आम के पेड़ खड़े हैं। जिन्हे किसान किसी समय काट सकता है। अधिकारी ने किसान के खिलाफ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। थानाध्यक्ष अजय शाह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकद...