हरिद्वार, फरवरी 18 -- हरिद्वार, संवाददाता। रानीपुर मोड़ की विवेक विहार कॉलोनी में पार्क में खड़े पेड़ों की स्थानीय लोगों ने लॉपिंग करवा दी। इस दौरान कॉलोनी के अन्य लोगों ने मौके पर जाकर युवक को पकड़ लिया। वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र नेगी ने टीम के साथ मौके पर मामले की जानकारी जुटाई। पता चला कि पेड़ की लॉपिंग के लिए वन विभाग और नगर निगम से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। मौके पर पेड़ काट रहे युवक को वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई। युवक के बयान दर्ज कर उसे छोड़ दिया गया। वन विभाग ने नगर निगम को कॉलोनी में पेड़ कटवाने वाले लोगों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई करने को पत्र लिखा है। वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि पेड़ काटने वाले युवक ने अपने बयान में बताया है कि स्थानीय लोगों के कहने पर उसने पेड़ काटना शुरू किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की...