फिरोजाबाद, सितम्बर 6 -- यूपी के फिरोजाबाद में बिना अनुमति बावफात जुलूस निकालना और हुड़दंग मचाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही उनके पास से 14 बाइक बरामद की गई, पुलिस ने उन्हें भी सीज कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामला थाना उत्तर, दक्षिण, रामगढ़ एवं रसूलपुर का है। पांच सितंबर को बारावफात के जुलूस के बाद 40 से 50 युवक गैरपरम्परागत मार्ग से वापस आ रहे थे। इस दौरान युवकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और जमकर हुड़दंग मचाया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी। थाना उत्तर पुलिस द्वारा वीडियो के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए लोगों को चिह्नित किया। इसमें थाना उत्तर पर 525/25 ...