हरदोई, मार्च 8 -- पाली। होली को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शुक्रवार को कस्बा चौकी इंचार्ज ने डीजे संचालकों के साथ बैठक कर साफ शब्दों में अवगत करा दिया कि बिना अनुमति और तेज आवाज में डीजे बजाया तो कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी। कस्बा इंचार्ज उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि ज्यादातर विवादों की जड़ डीजे ही बनता है। कोई जुलूस नहीं निकलेगा। अश्लील और साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने वाले गानों पर पाबंदी रहेगी। एसआई राम अवतार, महिला उपनिरीक्षक आकांक्षा सिंह, कांस्टेबल गुरजीत सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...