नोएडा, अगस्त 12 -- ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के आसपास एक कंपनी ने बिना अनुमति के बड़ी संख्या में प्रचार बोर्ड लगा दिए। उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने पर अवैध रूप से लगे बोर्ड हटा दिए गए। इंडिया एक्सपो मार्ट में 11 से 13 अगस्त तक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर रही एक कंपनी ने रातों- रात एक्सपो मार्ट गोलचक्कर, सेंट्रल वर्ज और हरित क्षेत्र में गेट नंबर-1 से 12 तक तेजू नाम की कंपनी के 200 से अधिक बोर्ड लगा दिए गए। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से इसकी अनुमति नहीं ली गई थी। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस के संज्ञान लेने पर प्राधिकरण के उद्यान विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से लगे बोर्ड आनन- फानन में हटवा दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...