हरिद्वार, जनवरी 27 -- हरिद्वार। बिना अनुमति के यूपी से लाइसेंसी असलहा लेकर आना एक युवक को महंगा पड़ गया। सिडकुल पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर असलहा जब्त कर लिया। आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि रविवार देर रात किंग होटल के पास चेकिंग के दौरान एक कार को रोकना चाहा।रुकने का इशारा करने पर कार सवार ने गाड़ी मोड़कर भागना चाहा। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर अंदर से डीबीबीएल गन बरामद हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...