लखनऊ, अगस्त 18 -- सरोजनीनगर। सरोजनी नगर वन रेंज में लकड़ी माफिया ने बंथरा के सहिजनपुर में बिना अनुमति के आम के 10 हरे-भरे पेड़ों को काट दिया। वन विभाग के अमावां बीट प्रभारी अभिषेक वर्मा को बीते रविवार को इसकी सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि पेड़ काटकर लकड़ी भी ले जाई जा चुकी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि गढ़ी चुनौटी निवासी लकड़ी ठेकेदार ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पेड़ों की कटाई की। इस मामले में बीट प्रभारी ने लकड़ी ठेकेदार आयुष के साथ विद्यावती, कुंवारा, गुड्डी,आशा, अनिल कुमार और अरविंद कुमार के खिलाफ रिपोर्ट कराई है। बंथरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध पेड़ कटान को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...