सहारनपुर, जून 11 -- नकुड़ गांव अघ्याना में तालाब किनारे ख़ड़े बाग से बिना अनुमति आम के कईं हरे-भरे फलदार पेड़ काट दिए गए। शिकायत पर वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव अघ्याना में तालाब के सौन्दर्यीकरण का कार्य चल रहा है। इसी तालाब के पास आम का एक बाग है। मंगलवार को इस बाग से कईं साल पुराने भारी भरकम आम के हरे-भरे फलदार पेड़ काट दिए। कटे पेड़ पिकअप में लादकर भिजवा दिए और काटे गए पेड़ों की जड़ों को मिट्टी डालकर ढ़क दिया गया। इसकी सूचना किसी ने वन विभाग को दी, जिसके बाद टीम ने जांच पड़ताल की और कार्रवाई में जुट गई। बताया जाता है कि टीम के आने के बाद आरोपियों ने जेसीबी बुलाकर पेड़ों की जड़ों को भी खुदवा दिया। वन क्षेत्राधिकारी वैशाली चौहान ने बताया कि उक्त पेड़ों को काटने के लिए विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई। टीम क...