बांदा, अप्रैल 10 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में खेत में खड़े हरे शीशम के पेड़ बिना अनुमति के काट लिए गए। सूचना मिलते ही पहुंचे वन विभाग के सेक्शन अधिकारी ने सभी काटे गए पेड़ों को जब्त कर लिया। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पिपरा अंश रनखेरा के रहनेवाले ने वन विभाग के अधिकारियों को लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि नरसिंहपुर स्थित डामर रोड किनारे खेत में तीन हरे शीशम के पेड़ कटवा लिए गए। सूचना पर पहुंचे वन सेक्शन अधिकारी धर्मनारायण द्विवेदी ने सभी काटे गए पेड़ों को जब्त कर लिया। वन सेक्शन अधिकारी से बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद काटे गए पेड़ों को जब्त कर लिया गया है। कटान करवाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही कर निर्धारित जुर्माने की रकम वसूल की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...