सिद्धार्थ, जून 7 -- सिद्धार्थनगर। कोई भी अधिशासी अभियंता बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं जाएगा, जबकि एसडीओ और जेई अधीक्षण अभियंता से अवकाश लेकर ही कार्यस्थल छोड़ेंगे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही हुई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ये बातें डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने विद्युत विभाग के कार्यों एवं वसूली की समीक्षा बैठक में कहीं। डीएम ने कहा कि बिजली बिलों की वसूली शत-प्रतिशत होना चाहिए। बिल जमा कराने में प्रतिमाह प्रगति आनी चाहिए। डीएम ने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया कि जो एसडीओ और जेई कार्य नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करें। अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि प्रतिदिन बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा करें और जनता की समस्याओं का निस्तारण कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...