बदायूं, अक्टूबर 6 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को कस्बा में स्वयं सेवकों ने पथ संचलन निकाला। पथ संचलन कस्बा के शिवमंदिर से शुरु होकर बरेली-आगरा राजमार्ग होते हुए विलहत मार्ग,नई बस्ती सहित प्रमुख मार्गों पर होकर वापस शिवमंदिर परिसर में जाकर समाप्त हुआ। कस्बा के लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया। पथ संचलन के दौरान एसओ राजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। पथ संचलन के दौरान खंड संघ चालक अंकुर,जिला सेवा प्रमुख ओंकार,खंड प्रचारक सुरेश सिंह, नगर कार्यवाह कपिल,सत्यवीर सिंह चौहान,आदेश शर्मा,डॉ आशीष शर्मा व अशोक चौहान आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...