कानपुर, जुलाई 10 -- बिधनू। सेन पश्चिम पारा बिनगवां गांव में पांडु नदी में बुधवार दोपहर करीब 40 वर्षीय युवक का शव मिलने सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम संग शव को नदी से बाहर निकालकर साक्ष्य एकत्र किए। थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि युवक ने केवल पैंट पहन रखी थी। शव करीब एक सप्ताह पुराना है। आसपास के लोग शव की शिनाख्त नहीं कर सके। अनुमान है कि शव नदी में कहीं से बहकर आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...