बेगुसराय, फरवरी 29 -- खोदावंदपुर,निज संवाददाता। मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव स्थित वार्ड नं 2 में गुरुवार की संध्या अचानक आग लग जाने से 4 घर जलकर राख हो गये। इस घटना में एक लाख से अधिक रुपए के सामानों की क्षति होना बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना में संतोष ठाकुर , राम प्रवेश ठाकुर, पप्पू ठाकुर एवं मसोमात सोलिया देवी के घर जल गये। आग लगने की जानकारी मिलते ही चारों तरफ अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...