हाजीपुर, अप्रैल 7 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाले गए। इस शोभा यात्रा में सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति बढ़ चढ़ कर देखी गई। बिदुपुर दिलावरपुर पूर्वी राम जानकी ठाकुरवाड़ी से शोभा यात्रा हिन्दू पुत्र संगठन के भारतेंदु ऋतुराज के नेतृत्व में निकाला गया,जिसमें हजारों की संख्या में सनातन धर्मावलंबी शामिल हुए। बैंड बाजा, के साथ भगवा झंडा हाथ में लिए भक्त गण जयकारा करते हुए बिदुपुर से पकौली ब्रह्म स्थान हाजीपुर महानार मुख्य मार्ग में गया, वहां से फिर जुलूस पूर्व दिशा में चेचर घाट स्थित शिव मंदिर के लिए निकाली। शोभा यात्रा बिदुपुर बाजार, खिलवत, दाउदनगर, माइल पकड़ी, भैरोपुर, पकौली ब्रह्म स्थान, रामदौली, कमालपुर, प्रखंड मुख्यालय, मायाराम हाट, नवानगर, मधुरापुर, पानापुर दिलावरपु...