हाजीपुर, नवम्बर 18 -- बिदुपुर,संवाद सूत्र। चुनाव परिणाम के बाद सम्भावित आपराधिक घटना पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस अपने क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया। वैशाली पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर बिदुपुर पुलिस थाना परिसर से सटे हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक सघन वाहन चेकिंग किया गया। थानाध्यक्ष रवि प्रकाश के नेतृत्व में एएसआई अनवर आलम,अर्धसैनिक बल एवं वैशाली पुलिस के साथ आने जाने वाले दोपहिया, तीन पहिया, चार पहिया एवं अन्य वाहनों की जांच की। इन वाहनों पर सवार के बॉडी एव सामानों के साथ-साथ बाइक की डिक्की बैग आदि की बारीकी से जांच पड़ताल किया जा रहा है। जांच को लेकर काफी संख्या में दोपहिया वाहन सड़क के किनारे खड़े किए गए थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि वैशाली एसपी के निर्देश पर अपराधियों और...