हाजीपुर, अक्टूबर 11 -- बिदुपुर,संवाद सूत्र। प्रखंड के मधुरापुर ग्राम में स्थित भगवान बुद्ध के शिष्य के स्तूप के भग्नावशेष मधुरापुर भिंडा पर होने वाले अष्टयाम यज्ञ और अलकापुरी मेला की तैयारी जोरों हो रही है। विदित हो कि वर्षों से यहां हर साल कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की पंचमी को यह आयोजन होते आ रहा है। जो मधुरापुर हनुमान चौक और अलकापुरी भिंडा दोनों जगहों पर होता है। 11 अक्टूबर से यह आयोजन होने जा रहा है जिसमें मधुरापुर हनुमान चौक पर 24 घंटे का श्री राम जय राम जय जय राम जाप होता है और अलकापुरी भिंडा पर हरे कृष्ण हरे राम गौरी शंकर सीता राम का जाप 48 घंटों तक होता है। साथ ही कार्तिक पंचमी से लेकर धनतेरस तक यहां मेला लगा रहता है, मेले में हर तरह के दुकान और झूले लगते है जिसका आनंद पूरे प्रखंडवासी लेते है। इस आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले में...