हाजीपुर, जनवरी 25 -- बिदुपुर, संवाद सूत्र। बिदुपुर प्रखंड के शीतलपुर कमालपुर पंचायत स्थित रामदौली गांव में संस्थानों के अतिरिक्त चार अलग-अलग स्थानों पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। चार जगहों पर झंडा फहराने जाने का कारण यह है कि पंचायत चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म है। मालूम हो कि आगे होने वाले पंचायत चुनाव में शीलपुर कमालपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए चार उम्मीदवार अभी से ही मैदान में अपना ताल ठोक चुके है। चुनावी बेचैनी ऐसी छायी है कि कुछ उम्मीदवार खरमास समाप्त होने का इंतजार किए बगैर कैंपेन शुरु कर दिए है। जिसको लेकर बीते दिसम्बर माह में तीन चार जगहों पर लिट्टी चोखा और मटन चावल का भोज हो चुका है। नए रणनीति के तहत चार जगहों पर अलग -अलग सम्भावित उम्मीदवारों द्वारा गणतन्त्र दिवस के मौके पर झंडोतोलन किए जाने की तैयारी है। पूर्व की भांति मुखिय...