आदित्यपुर, फरवरी 13 -- गम्हरिया, संवाददाता। बुरूडीह पंचायत अंतर्गत श्रीधरपुर के पिन्ड्राबाय हाड़ टोला में बिदु-चांदान बाहा गाड़ में बिदुचांदान की पूजा-अर्चना की गयी। इस दौरान नायके बाबा (पुजारी) लोबोय हेंब्रम ने पूजा कर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। इससे पूर्व ग्रामीणों ने नायके बाबा को नाचते-गाते उनके घर से पूजा स्थल तक लाया। पूजा-अर्चना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर माझी बाबा जादू मार्डी, पूर्व मुखिया सोखेन हेंब्रम, देव मार्डी, दुबराज सोरेन, कल्याण सोरेन, शंभू टुडू, करिया हेम्ब्रम समेत सिदो-कानहू सेचेत आसड़ा सालमपाथर के छात्र-छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...