बरेली, नवम्बर 29 -- बरेली। बिथरी चैनपुर के गांव मुड़िया अहमद नगर में शनिवार को पशु आरोग्य मेला लगाया गया। मेले में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी वर्मा ने पशुओं में टीकाकरण के महत्व के साथ ही सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। मेले में कुल 680 पशुओं में से 126 की सामान्य चिकित्सा, 295 को कृमिनाशक दवापान, 120 गर्भ परीक्षण, चार की शल्य चिकित्सा, 24 पशुओं का बधियाकरण और 100 छोटे पशुओं का पशुधन बीमा किया गया। इस दौरान इन्द्रपाल सिंह, बुधपाल सिंह, राजीव कुमार, राम सिंह, चन्द्र प्रकाश, शिवलेश यादव, शनि पटेल, संजीव सिंह, बृज किशोर, सुरजन सागर तथा ओमपाल आदि उपस्थिति रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...