बरेली, मई 29 -- बिथरी चैनपुर के गांव में चोर दो घरों से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए। इस मामले में थाना बिथरी चैनपुर में शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव परातासपुर में रहने वाली रीना देवी ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात 12 से दो बजे के बीच कुछ चोर पीछे की दीवार में नकब लगाकर उनके घर में घुस आए। वे लोग गहरी में थे इसलिए आभास नहीं हुआ। इसी दौरान चोर घर से सोने-चांदी के जेवरात और 50 हजार रुपये नकद चोरी करके ले गए। दूसरी घटना भी इसी रात परातासपुर में ही रहने वाले नेकपाल के घर में हुई। रात एक से तीन बजे के बीच कुछ चोर उनके घर में घुसे और संदूक में रखे लाखों रुपये के जेवरात व 32 हजार रुपये चोरी कर ले गए। हाफिजगंज के चोर पर रीना और नेकपाल ने थाना बिथरी चैनपुर में घटना की तहरीर दी है। उन लोगों ने शक जताया है कि ...