हल्द्वानी, दिसम्बर 18 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। सिंथिया इंटरनेशनल स्कूल हरकपुर क्वीरा लामाचौड़ की ओर से आयोजित सेवन ए साइड अंतर विद्यालयी बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन 12 मुकाबले खेले गए। बालिका वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में क्वींस और आर्यमान विक्रम बिड़ला की टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। पेनल्टी शूटआउट में बिड़ला ने 2-1 से मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। अब फाइनल में बिड़ला स्कूल का सामना सिंथिया स्कूल से होगा। सब जूनियर बालक वर्ग (कक्षा 1 से 5) के मुकाबलों में डॉन बॉस्को ने पेनल्टी शूटआउट में 2-1 से जीत दर्ज की, जबकि शिवालिक ने बीएलएम को 3-0 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। सब जूनियर बालिका वर्ग में बीएलएम ने पेनल्टी शूटआउट में आर्यमान विक्रम बिड़ला को 1-0 से, शिवालिक ने क्वींस को 4-0 से और एम्पिरियम ने सिंथिया को 1-...