दरभंगा, अप्रैल 24 -- बहेड़ी। थाना क्षेत्र के बिठौली गांव से विक्षिप्त महिला के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना गत 15 मार्च की बताई जा रही है। महिला के पति सरवर हुसैन ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि उनकी पत्नी बिना बताए घर से निकली थी जो अभी तक घर नहीं लौटी है। काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चला। उसने बताया कि पूर्व में भी कई बार वह घर से निकल चुकी थी। आवेदन के आलोक में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...