कानपुर, जून 18 -- बिठूर। थाना क्षेत्र के टिकरा गांव निवासी फूल चंद्र कठेरिया का 25 वर्षीय बेटा सुमेंद्र कठेरिया फल की दुकान किए था। मंगलवार की रात दस बजे फल की दुकान बंद कर आया। मकान के दूसरे माले में कमरे में चला गया। मां शिवकांति ने खाना खाने को कहा तो वह बोला थोड़ी देर बाद खाएंगे। रात ग्यारह बजे के बाद बड़े भाई सूरज, सुदीप आए। छोटे भाई को खाना खाने के लिए बुलाने गए तो कमरे में पंखे के कुंडे से दुप्पटे से भाई का शव लटक रहा था। पुलिस ने कमरे में जाकर छानबीन की किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजन भी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...