कानपुर, अक्टूबर 11 -- बिठूर में रविवार से थोक पटाखा बाजार सजेगा। शुक्रवार को कमिश्नरेट पुलिस की ओर से पटाखा व्यापारियों को लाइसेंस जारी कर दिए गए। कानपुर आतिशबाजी उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजू शम्सी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस द्वारा कुछ व्यापारियों को लाइसेंस जारी किए गए हैं। 12 अक्तूबर से थोक बाजार शुरू हो जाएगा। फायर विभाग के साथ व्यापारियों ने बिठूर स्थित सिंहपुर चौराहे के पास ही पटाखा बाजार लगाने के लिए मुफीद जगह पहले ही तय कर ली है। बाजार 21 अक्तूबर तक लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...