कानपुर, नवम्बर 7 -- बिठूर। बिठूर क्षेत्र में लगातार चोरिया हो रही हैं। गुरुवार की रात चोरों ने परगही गांव किनारे हाईवे किनारे अभय तिवारी की टायल्स की दुकान है। टायल्स की दुकान में रात छोड़ने धावा बोल दुकान के अंदर घुस कर चोर सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर, कैमरे के साथ पूजन अलमारी में रखे रुपये व गोलक में रखे रुपये चोरी कर लिए गए। सुबह दुकानदार ने पहुंच कर दुकान खोली तो चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। बिठूर इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...